वेब अभियान ‘सांझी-मुझमें कलाकार’ का दूसरा चरण

प्रश्न-वेब अभियान ‘सांझी-मुझमें कलाकार’ के दूसरे चरण की शुरुआत निम्नलिखित में से किस संस्थान ने की?
(a) संगीत नाटक अकादमी
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) साहित्य अकादमी
(d) यूनेस्को
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • संगीत नाटक अकादमी ने ‘सांझी-मुझमें कलाकार’ वेब अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेगी।
  • इसमें संगीत, नृत्य, नाटक, लोक और जनजातीय कला, चित्रकला, मूर्तिकला पाक कौशल जैसे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
  • यह यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासतों और सीधे जन भागीदारी द्वारा विविध सांस्कृतिक विरासतों को विकसित और प्रोत्साहित करने की दिशा में एक पहल है।
  • अभियान का प्रथम चरण दीवाली उत्सव के दौरान नवंबर 2018 में आयोजित किया गया था।
  • संगीत नाटक अकादमी
  • संगीत नाटक अकादमी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की नोडल एजेंसी है।
  • इसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा 31 मई 1952 को किया गया था।
  • 28 जनवरी, 1953 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने संसद भवन में एक विशेष समारोह में इसका उद्घाटन किया था।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=78572
http://sangeetnatak.gov.in/sna/introduction.php