वेबएश्योरेंस

launch 'Webassurance'
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में किस बैंक ने अपने जीवन बीमा साझेदार एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ वेबएंश्योरेंस (Webassurance) लांच किया?
(a) सिटी बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) आंध्रा बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 27 अप्रैल, 2019 को सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक और उसके जीवन बीमा साझेदार एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस ने वेबएश्योरेंस (Webassurance) लांच किया।
  • केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ के चार जीवन बीमा उत्पाद केनरा बैंक के ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • यह उत्पाद बच्चों के भविष्य, बचत और निवेश, सेवानिवृत्ति योजना और सुरक्षा से जुड़े हुए हैं।
  • केनरा एचएसबीसी लाइफ दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों केनरा बैंक (51 प्रतिशत) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (23 प्रतिशत) और एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया प्रशांत) होल्डिंग्स (26 प्रतिशत), बैंकिंग और वित्तीय सेवा समूहों की एशियाई बीमा शाखा एचएसबीसी का संयुक्त उद्यम है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/canara-bank-canara-hsbc-obc-life-launch-webassurance/article26967223.ece

https://www.outlookindia.com/outlookmoney/insurance/canara-banks-life-insurance-branch-launches-webassurance-2979

https://www.businesstoday.in/sectors/banks/canara-bank-canara-hsbc-oriental-bank-of-commerce-life-insurance-canara-hsbc-obc-life-r-a-sankara-narayanan/story/341062.html