वेनेजुएला में अतिमुद्रास्फीति (Hyper in Flation)

venejuala hyperinflation
प्रश्न-जून, 2019 में किस देश के बैंक द्वारा 10000, 20000 व 50000 के नए नोटों को जारी किया गया?
(a) मेक्सिको
(b) जर्मनी
(c) वेनेजुएला
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जून, 2019 में वेनेजुएला की केंद्रीय बैंक द्वारा अतिमुद्रास्फीति के प्रभाव के चलते जून, 2019 में 10000, 20000 व 50000 बोलिवर मूल्य के नए नोटों को जारी किया गया है।
  • इससे पूर्व सर्वाधिक मूल्य का नोट 500 वोलिवर का था।
  • वेनेजुएला में अतिमुद्रास्फीति के कारण  वस्तुओं के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी होने से नागरिकों को साधारण वस्तुओं को खरीदने के लिए भी अधिक मुद्रा का भुगतान करना पड़ रहा है।
  • वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अनुसार, भुगतान प्रणाली को कुशल बनाने व वाणिज्यिक लेन-देन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से नए मूल्यवर्ग के नोटों को जारी किया गया है।
  • महत्वपूर्ण तथ्य
  • Hyperinflation एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें महंगाई की दर काफी ऊंचे स्तर पर चली जाती है।
  • इसका परिणाम यह होता है कि उस देश की घरेलू मुद्रा अपनी वास्तविक कीमत बड़ी तेजी से खोने लगती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bloomberg.com/news/articles/2019-06-12/hyperinflation-forces-venezuela-to-roll-out-three-new-bills

https://www.reuters.com/article/venezuela-economy/venezuela-adds-bigger-bank-notes-due-to-hyperinflation-idUSL2N23J167