वुमैन पॉवर कप हैंडबॉल सुपर लीग, 2018

Handball Women's Power Cup League

प्रश्न-वुमैन पॉवर कप हैंडबॉल सुपर लीग, 2018 का खिताब उत्तर प्रदेश चैलेंचर्स ने किसे हराकर जीता?
(a)  हरियाणा पैंथर्स
(b) अवध वॉरियर्स
(c)  दिल्ली फाइटर्स
(d) हिमाचल प्रदेश स्नैचर्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • वुमैन पॉवर कप हैंडबॉल सुपर लीग, 2018 करनैल सिंह स्टेडियम, दिल्ली में संपन्न। (12-14 जनवरी, 2018)
  • भारत में हैंडबॉल सुपर लीग पहली बार आयोजित हुई।
  • इसका आयोजन कान स्पोर्ट्स वर्ल्ड ने हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर किया।
  • प्रतिभागी टीमें (6) जम्मू और कश्मीर स्नो ईगल्स, हिमाचल प्रदेश स्नैचर्स, दिल्ली फाइटर्स, पंजाब पीर, हरियाणा पैंथर्स और उत्तर प्रदेश चैंलेजर्स रहीं।
  • फाइनल-करनैल सिंह स्टेडियम, नई दिल्ली में संपन्न। (14 जनवरी, 2018)
  • विजेता-उत्तर प्रदेश चैलेंजर्स (19-17)
  • उपविजेता-हरियाणा पैंथर्स
  • ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता में सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही शामिल थीं।
  • उत्तर प्रदेश चैलेंजर्स की तरफ से खेलने वाली महिला खिलाड़ी पूनम कादव (महाराष्ट्र से खेलने वाली एकमात्र खिलाड़ी) ने ट्रॉफी प्राप्त की।

संबंधित लिंक
http://www.jammulinksnews.com/newsdetail/145101/Jammu-Links-News-Handball_Womens_Power_Cup_League_from_Jan_12
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/nagpurs-poonam-wins-cup-for-up-challengers-in-first-handball-league/articleshow/62504295.cms