‘वुमैन ट्रांसफोर्मिंग इंडिया’ पुरस्कार, 2018 के तीसरे संस्करण का आयोजन

प्रश्न-‘वुमैन ट्रांसफोर्मिंग इंडिया पुरस्कार, 2018 के तीसरे संस्करण का आयोजन किसने किया?
(a) गृह मंत्रालय
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में नीति आयोग ने ‘वुमैन ट्रांसफोर्मिंग इंडिया’ पुरस्कार, 2018 के तीसरे संस्करण का आयोजन किया।
  • इस आयोजन का मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति  एम. वेंकैया नायडू थे।
  • इस अवसर पर महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म (Women Entrepreneurship Platfrom : WEP) पोर्टल 2.0 का शुभारंभ किया गया।
  • इस वर्ष (2018) का विषय-‘महिलाएं और उद्यमशीलता’ है।
  • इस आयोजन के अंतर्गत ‘वुमैन ट्रांसफोर्मिग इंडिया’ पुरस्कार, 2018 के तहत 15 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक…

http://www.ddnews.gov.in/business/niti-aayog-organise-3rd-edition-women-transforming-india-awards

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1556115