वीजा समझौता

vija samjhauta

प्रश्न-11 मार्च, 2019 को भारत और किस देश के बीच नया वीजा समझौता लागू हुआ?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) मालदीव
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2019 को भारत और मालदीव के बीच नया वीजा समझौता लागू हुआ।
  • यह वीजा समझौता 17 दिसंबर, 2018 को मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति इब्राहिम सोलीह की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौते से भारत में चिकित्सा उपचार के साथ-साथ शिक्षा और व्यवसाय के अवसरों की मांग करने वाले मालदीव के लोगों को उदार वीजा नीति प्राप्त होगी।
  • इस वीजा सौदे के तहत मालदीव के व्यवसायियों और पर्यटकों को बिना वीजा के 90 दिनों की अवधि तक भारत में रहने की अनुमति होगी।
  • भारत के व्यवसायी भी ‘वीजा-आन-एराइवल’ के आधार पर मालदीव में व्यापार के लिए जा सकते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि भारत ने मालदीव की नई सरकार को 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/india/india-maldives-to-ease-visa-norms-from-march-11-5581049/

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=360848