विस्पर्स ऑफ टाइम

Dr Krishna Saksena's book 'Whispers of Time' unveiled
प्रश्न-30 जून, 2019 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा ‘विस्पर्स ऑफ टाइम’ (Whispers of Time) नामक उपन्यास का विमोचन किया गया। इस उपन्यास के लेखक हैं:-
(a) गुरूवचन सिंह
(b) अरूण शौरी
(c) विक्रम सेठ
(d) श्रीमती कृष्णा सक्सेना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 30 जून, 2019 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में ‘व्हिसपर्स ऑफ टाइम’ नामक उपन्यास का विमोचन किया गया।
  • गौरतलब है कि 91 वर्षीय कृष्णा सक्सेना द्वारा लिखित इस उपन्यास के माध्यम से समाज के एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के मूल्यों (Value System) में आये परिवर्तन को बेहद वास्तविक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कृष्णा सक्सेना उत्तर प्रदेश की पहली महिला हैं, जिन्होंने वर्ष 1955 में अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/life-style/books/book-launches/smriti-irani-launches-author-dr-krishna-saksenas-book-whispers-of-time/articleshow/70025351.cms