विश्व होम्योपैथी दिवस पर अभिलेखागार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

प्रश्न-9 अप्रैल, 2019 को केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद द्वारा वेस्ट प्रैक्टिशनर के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) डॉ. रमनलाल पी.पटेल
(b) डॉ. रवि एम.नायर
(c) डॉ.तापस कुंडु
(d) लक्ष्मीकांत नंदा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ (World Homoeopathy day) मनाया गया।
  • यह दिवस होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुनएल हैनीमेन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर 9-10 अप्रैल, 2019 के मध्य केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) द्वारा नई दिल्ली में दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • यह विज्ञान सम्मेलन डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित हुआ।
  • 9 अप्रैल, को इस सम्मेलन का उद्घाटन आयुष मंत्रालय के सचिव डॉ. वैद्य राजेश कोटचा ने किया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘‘अनुसंधान के साथ शिक्षा और नैदानिक अभ्यास को जोड़नाः वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देना’’ (Linking Education and Clinical Practice with Reserch: Advancing Scienarific Coll aborations) था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1570321

https://worldhomeopathyday2019.org/