विश्व हिंदी सम्मेलन-2015

प्रश्न- दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन भारत में कहां होगा?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c) लखनऊ
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2015 को विदेश मंत्रालय की सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन 10 से 12 सितंबर, 2015 के दौरान भोपाल (म.प्र.) में होगा।
  • उल्लेखनीय है कि नौवां विश्व हिंदी सम्मेलन वर्ष 2012 में जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में हुआ था।
  • गौरतलब है कि जोहांसबर्ग में हुए सम्मेलन में ही निर्णय लिया गया था कि अगला विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत में होगा।
  • उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की राष्ट्रभाषा के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं समय-समय पर हिंदी की विकास यात्रा का आकलन करने के उद्देश्य से वर्ष 1975 से ‘विश्व हिंदी सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है।
  • ज्ञातव्य हो कि पहला विश्व हिंदी सम्मेलन वर्ष 10-12 जनवरी, 1975 में नागपुर में आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://www.mea.gov.in/media-briefings-hi.htm?dtl/24762/Transcript_of_Media_Briefing_by_Official_Spokesperson_February_05_2015
http://vishwahindisammelan.gov.in/archives-1stWHC_E.htm