विश्व हास्य दिवस

World Laughter Day celebrated to raise awareness about laughter's healing benefits
प्रश्न-विश्व हास्य दिवस कब मनाया जाता है?
(a) मई महीने के पहले रविार को
(b) मई महीने के पहले सोमवार को
(c) 6 प्रत्येक वर्ष 6 मई को
(d) प्रत्येक वर्ष 11 मई को
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • प्रत्येक वर्ष मई महीने के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया जाता है।
  • वर्ष 2019 में 5 मई (मई माह का पहला रविवार) को विश्व हास्य दिवस मनाया गया।
  • ध्यातव्य है कि ‘विश्वव्यापी हास्य योग आन्दोलन’ के संस्थापक डॉ. मदन कटारिया ने वर्ष 1998 में विश्व हास्य दिवस की शुरूआत की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/people/world-laughter-day-celebrated-raise-awareness-about-laughters-healing-benefits

http://www.worldlaughterday.com/