विश्व हाथी दिवस

world elephant day 2019
प्रश्न-‘विश्व हाथी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 13 अगस्त
(b) 12 अगस्त
(c) 9 अगस्त
(d) 5 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 12 अगस्त, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व हाथी दिवस’ (World Elephant Day) मनाया गया।
  • यह दिवस हाथियों के संरक्षण, गैर-कानूनी शिकार और तस्करी रोकने, उनके बेहतर इलाज और पकड़े गए हाथियों को अभयारण्यों में भेजे जाने के लिए जागरूकता प्रदान करने के लिए मनाया जाता है।
  • इसके अलावा, इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य जंगली हाथियों की संख्या उनकी बेहतरी और प्रबंधन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है।
  • आईयूसीएन (IUCN: International Union for Conservation of Nature) की रेड लिस्ट में ‘अफ्रीकन हाथी’, ‘कमजोर हाथी’ एवं ‘एशियन हाथी’ लुप्त प्राय श्रेणी में दिखाए गए हैं।
  • इस दिवस की शुरुआत कनाडा की फिल्म निर्माता पेक्ट्रीका सिम्स और केनाज वेस्ट पिक्चर्स के माइकल क्लार्क, थाइलैंड के एलिफेंट की इंट्रोडक्शन फाउंडेशन के महासचिव सिवापॉर्न पिक्चर्स ददारेन्डा द्वारा वर्ष 2011 में की गई थी।
  • आधिकारिक रूप से इसका शुभारंभ 12 अगस्त, 2012 को सिम्स और एलिफेंट की इंट्रोडक्शन फांउडेशन ने किया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.daysoftheyear.com/days/world-elephant-day/

https://www.firstpost.com/india/world-elephant-day-pitted-against-humans-pachyderms-in-assam-battle-insensitive-crowd-constraints-of-tiny-living-space-7145461.html

https://www.firstpost.com/tech/science/elephant-day-2019-as-engineers-of-ecosystems-forest-elephant-numbers-affect-carbon-policy-7111041.html

https://worldelephantday.org/