विश्व स्वास्थ्य प्रद देशों की सूची

The World’s Healthiest Countries

प्रश्न-विश्व स्वास्थ्य प्रद देशों की जारी सूची में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 55
(b) 103
(c) 133
(d) 44
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2015 को ब्लूमबर्ग द्वारा विश्व के स्वास्थ्यप्रद देशों की रिपोर्ट (The World’s healthiest Countries) जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र संघ, विश्व बैंक तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त आकंड़ों के आधार पर तैयार किया गया है।
  • सूची में सिंगापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • शीर्ष पांच देश व उनका प्राप्तांक क्रमशः इस प्रकार है-सिंगापुर (89.45%), इटली (89.07%),ऑस्ट्रेलिया (88.33%), स्विट्जरलैंड (88.29%) तथा जापान (86.83%)।
  • सबसे निम्न स्थान प्राप्त करने वाले देशों की सूची तथा उनका प्राप्तांक क्रमशः इस प्रकार है-स्वाजीलैंड (0.26%), लेसोथो (0.37%), कांगो गणराज्य (0.92%), चाड (1.01%) तथा मोजाम्बिक (1.42%)।
  • सूची में भारत (20.17%) का स्थान 103 वां है।
  • सूची में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति तथा उनका प्राप्तांक इस प्रकार है-नेपाल का स्थान 89वां (33.43%), बांग्लादेश का 94वां (29.39%) श्रीलंका का 56वां (52.85%), पाकिस्तान का 100 वां (24.90%), चीन का 55वां (53.55%)।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bloomberg.com/slideshow/2012-08-13/world-s-healthiest-countries.html#slide20
http://images.businessweek.com/bloomberg/pdfs/WORLDS_HEALTHIEST_COUNTRIES_V2.pdf