विश्व स्वलीनता (ऑटिज्म) जागरूकता दिवस

World Autism Awareness Day

प्रश्न-‘विश्व स्वलीनता (ऑटिज्म) जागरूकता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 1 अप्रैल
(b) 2 अप्रैल
(c) 28 मार्च
(d) 31 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व स्वलीनता (ऑटिज्म) जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय- ‘सहायक प्रौद्योगिकियां, सक्रिय भागीदारी’ (Assistive Technologies, Active Participation).
  • उद्देश्य- ऑटिज्म से ग्रस्त बच्चों तथा बड़ों के जीवन में सुधार हेतु कदम उठाना और उन्हें सार्थक जीवन व्यतीत करने में मदद करना।
  • ऑटिज्म क्या है?
  • यह एक गंभीर विकासात्मक विकार है जो संवाद और बातचीत करने की क्षमता को बाधित करता है।
  • यह तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव डालता है और व्यक्ति के समग्र संज्ञानात्मक, भावनात्मक, सामाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
  • ज्ञातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 18 दिसंबर, 2007 को प्रति वर्ष 2 अप्रैल’ को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी। प्रथम विश्व स्वलीनता (ऑटिज्म) जागरूकता दिवस 2008 में मनाया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/events/autismday/background.shtml
https://www.autismspeaks.org/world-autism-awareness-day
https://www.nhp.gov.in/world-autism-awareness-day_pg