विश्व स्वर्ण परिषद रिपोर्ट

‘India ranks 11th in gold holding’

प्रश्न-हाल ही में विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा स्वर्ण भंडारण के संदर्भ में जारी सूची में भारत किस स्थान पर है?
(a) 10वें
(b) 11वें
(c) 12वें
(d) 13वें
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें विभिन्न देशों में स्वर्ण भंडारों के संदर्भ में एक सूची जारी की गई है।
  • इस सूची में भारत स्वर्ण भंडार के मामले में 11वें स्थान पर है, जिसके पास अनुमानित स्वर्ण भंडार 607 टन हैं।
  • केवल, देशों की सूची में सोने की कुल होल्डिंग के मामले में भारत दसवें स्थान पर होता। यदि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष रैंकिंग में शामिल नहीं होता।
  • चूंकि इस सूची में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी शामिल है, जो 2814 टन कुल सोने के भंडार के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है।
  • इस सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है जिसके पास कुल स्वर्ण भंडार 8133.5 टन है।
  • 3369.7 टन स्वर्ण भंडार के साथ जर्मनी इस सूची में दूसरे स्थान पर है।
  • इटली और फ्रांस 2451.8 टन और 2436.0 टन स्वर्ण भंडार के साथ क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।
  • एशियाई देशों में भारत की तुलना में चीन और जापान के पास अधिक स्वर्ण भंडार है।
  • चीन इस सूची में 7वें स्थान पर है जिसके पास कुल स्वर्ण भंडार 1864.3 टन है, जबकि जापान 765.2 टन स्वर्ण भंडार के साथ इस सूची में 9वें स्थान पर है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार जनवरी माह में 48 टन की सकल खरीद और 13 टन की सकल बिक्री के कारण वैश्विक स्वर्ण भंडार में 35 टन की वृद्धि हुई है।
  • 64.6 टन के स्वर्ण भंडारण के साथ पाकिस्तान इस सूची में 45वें स्थान पर है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/business/india-ranks-11th-in-gold-holding/article26501875.ece