विश्व सिकल सेल दिवस

WORLD SICKLE SALE DAY
प्रश्न-जून माह के किस दिवस को ‘‘विश्व सिकल सेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
(a) 16 जून
(b) 17 जून
(c) 18 जून
(d) 19 जून
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 19 जून, 2019 का दिन  ‘विश्व सिकल सेल दिवस’ के रूप में मनाया गया।
  • यह दिवस प्रतिवर्ष 19 जून को सिकल सेल रोग जागरूकता के रूप में मनाया जाता है।
  • सिकल सेल रोग हीमोग्लोबिन का एक आनुवांशिक असामान्यता वाला रोग है।
  • इस रोग में लाल रक्त कणिका (RBC) द्वारा शरीर में ऑक्सीजन सपरिवहन पर्याप्त रूप में नहीं हो पाता है।
  • सर्वप्रथम विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून, 2009 को मनाया गया था।
  • सिकल सेल रोग के मामले में भारत-विश्व में दूसरे नंबर पर है।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moh.gov.sa/en/HealthAwareness/healthDay/2019/Pages/HealthDay-2019-06-19.aspx