विश्व सामाजिक न्याय दिवस

World Day of Social Justice 20 February

प्रश्न-‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 19 फरवरी
(b) 20 फरवरी
(c) 15 फरवरी
(d) 16 फरवरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 फरवरी, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day of Social Justice) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘यदि आप शांति और विकास चाहते हैं, तो सामाजिक न्याय के लिए काम करें’ (If You Want Peace & Development, Work for Social Justice) थी।
  • अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का अनुमान है कि वर्तमान में लगभग 2 बिलियन लोग नाजुक और संघर्ष प्रभावित स्थितियों में रहते हैं, जिनमें से 400 मिलियन से अधिक 15 से 29 वर्ष की आयु के हैं।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2007 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// http://www.un.org/en/events/socialjusticeday/