विश्व सहिष्णुता शिखर सम्मेलन

World Tolerance Summit

प्रश्नहाल ही में विश्व सहिष्णुता शिखर सम्मेलनका आयोजन कहां किया गया?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) ईरान
(c) इराक
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15-16 नवंबर, 2018 को अरमानी होटल, दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में ‘विश्व सहिष्णुता शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया गया।
  • विश्व सहिष्णुता शिखर सम्मेलन का पहली बार आयोजन संयुक्त अरब अमीरात ने की।
  • इस सम्मेलन का थीम : ‘बहुवाद से समृद्धि-नवाचार एवं सहयोग के माध्यम से विविधता को अपनाना’। (Prospering from Pluralesm : Embracing Diversity Through Innovation and Collaboration) है।





  • इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र ने 16 नवंबर को ‘विश्व सहिष्णुता दिवस’ के रूप में घोषित किया।
  • संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी है, जबकि सबसे बड़ा शहर दुबई है।
  • संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति खलीफा बिन जायेद अल नहयान है।

[रमेश चंद ]
संबंधित लिंक…
http://www.worldtolerancesummit.com/en-US/
https://gulfnews.com/entertainment/arts-culture/first-ever-world-tolerance-summit-to-be-held-in-dubai-1.2242097
https://www.thenational.ae/uae/government/dubai-tolerance-summit-calls-on-nations-to-unite-1.792402