विश्व सतत विकास सम्मेलन, 2019

World Sustainable Development Summit 2019

प्रश्न-11-13 फरवरी, 2019 के मध्य ‘विश्व सतत विकास सम्मेलन’ कहां आयोजित हुआ?
(a) बर्लिन
(b) बैंकाक
(c) टोकियो
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11-13 फरवरी, 2019 के मध्य ‘विश्व सतत विकास सम्मेलन’ (WSDS: World Sustainable Development Summit), 2019 विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“Attaining the 2030 Agenda : delivering on Our Promise” था।
  • उल्लेखनीय है कि WSDS, ‘द एनर्जी एंड रिर्सोसेस इंस्टीट्यूट’ (TERI) का वार्षिक प्रमुख घटना है, जो टिकाऊ विकास, ऊर्जा और पर्यावरण क्षेत्र से जुड़े वैश्विक नेताओं और विचारकों को एक साथ लाने का प्रयास करता है।
  • विश्व भर के नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, विचारकों, राजनयिकों और कंपनियों सहित 2000 प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
  • इस अवसर पर टेरी ने फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनिमारामा को सतत विकास नेतृत्व पुरस्कार (Sustainable Development Leadership Award), 2019 से सम्मानित किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://wsds.teriin.org/

http://www.teriin.org/press-release/india-track-fulfilling-climate-commitments-harsh-vardhan-world-sustainable

https://sdg.iisd.org/events/world-sustainable-development-summit-2019/