विश्व संसाधन संस्थान (WRI) की रिपोर्टः दुनिया की एक-चौथाई जनसंख्या जल संकट में

प्रश्न-6 अगस्त, 2019 को विश्व संसाधन संस्थान द्वारा जारी ‘एक्वेडक्ट वॉटर रिस्क एटलस’ रिपोर्ट में 17 संवेदनशील जलसंकट ग्रस्त देशों की सूची में भारत का स्थान है-
(a) 13वां
(b) 15वां
(c) 17वां
(d) 9वां
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 6 अगस्त, 2019 को ‘विश्व संसाधन संस्थान के एक्वेडक्ट वॉटर रिस्क एटलस’ (Aqueduct Water Risk Atlas) ने जल संकट, सूखे का संकट एवं नदी के बाढ़ के खतरे को सूचीबद्ध (Ranked) किया।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, 17 देशों में रहने वाले दुनिया के एक-चौथाई लोग गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं।
  • एक्वेडक्ट एक रोमन शब्द है, जिसका अर्थ है एक्वे= पानी, डक्ट= ले जाना, पानी को ले जाना’।
  • ‘विश्व संसाधन संस्थान’, वाशिंगटन स्थित एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है।
  • विश्व संसाधन संस्थान (WRI) के अनुसार, 17 संवेदनशील जल संकटग्रस्त देशों में उपलब्ध सतही और भूजल का 80 प्रतिशत कृषि, उद्योग और नगरपालिकाओं में खप रहा है।
  • वृहद् खपत स्तर और जलवायु परिवर्तन जैसे कारकों से भी यहां गंभीर जल संकट उत्पन्न हो रहा है, जिसके हालिया उदाहरण केपटाउन, साओ पाउलो और चेन्नई जैसे शहर हैं।
  • 17 संवेदनशील जल संकट ग्रस्त देशों में भारत समेत कतर, इस्राइल, लेबनान, ईरान, जॉर्डन, लीबिया, कुवैत, सऊदी अरब, इरिट्रिया, UAE, सैन मारिनो, बहरीन, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ओमान और बोत्सवाना शामिल हैं।
  • इन देशों के अलावा अन्य 27 देश ‘उच्च आधार-भूत जल तनाव’ (High baseline water stress) सूची में शामिल हैं।
  • 17 गंभीर जल संकट ग्रस्त देशों में भारत 13वें स्थान पर है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.wri.org/news/2019/08/release-updated-global-water-risk-atlas-reveals-top-water-stressed-countries-and-states

https://www.wri.org/blog/2019/08/17-countries-home-one-quarter-world-population-face-extremely-high-water-stress