विश्व वेटलैंड्स दिवस

WORLD WETLANDS DAY 2016

प्रश्न-‘विश्व वेटलैंड्स दिवस’ (World Wetlands Day) कब मनाया जाता है?
(a) 1 फरवरी
(b) 2 फरवरी
(c) 3 मार्च
(d) 15 फरवरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

2 फरवरी, 2016 को विश्व भर में ‘विश्व वेटलैंड्स दिवस’ (World Wetlands Day) मनाया गया।
इस वर्ष के इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘वेटलैंड्स हमारे भविष्य के लिए टिकाऊ आजीविकाएं’ (Wetlands for our futu: sustainable livelihoods) है।
उल्लेखनीय है कि यह दिवस वर्ष 1971 में ईरान के शहर रामसर में वेटलैंड्स पर आयोजित सम्मेलन के प्रतीक स्वरूप पूरे विश्व में प्रति वर्ष 2 फरवरी को मनाया जाता है।
इसका उद्देश्य वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करना एवं इस बारे में सकारात्मक और स्वीकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करना है।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ramsar.org/activity/world-wetlands-day-2016
http://www.worldwetlandsday.org/