विश्व विरासत दिवस

International Day for Monuments and Sites 2019
प्रश्न-18 अप्रैल, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व विरासत दिवस’ मनाया गया वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) ग्रामीण परिदृश्य
(b) सांस्कृतिक विरासत एवं पर्यटन
(c) पीढ़ियों के लिए विरासत
(d) शहरी परिदृश्य
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18 अप्रैल, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) अथवा स्मारक एवं पुरास्थलों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day for monument and sites) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘ग्रामीण परिदृश्य’’ (Rural Landscapes) था।
  • उद्देश्य-लोगों का ध्यान विश्व विरासत स्थलों की ओर आकर्षित करना, उनके प्रति जागरूकता फैलाना तथा उनकी सुरक्षा व संरक्षण करना।
  • उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल, 1982 को ट्यूनीशिया में ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मानुमेंट्स एंड साइट्स (ICOMOS) संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्मारक और पुरास्थल दिवस का आयोजन किया गया था।
  • इस दौरान ‘विश्व विरासत दिवस’ मनाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
  • नवंबर, 1983 में यूनेस्को ने अपने 22वें सत्र के सम्मेलन में प्रत्येक ‘18 अप्रैल’ को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।
  • वर्तमान में भारत के कुल 37 स्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हो चुके हैं।
  • जिनमें से 29 सांस्कृतिक श्रेणी जबकि 7 को प्राकृतिक श्रेणी और 1 को मिश्रित श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://whc.unesco.org/en/news/1959

https://whc.unesco.org/en/statesparties/in

https://www.hindustantimes.com/art-and-culture/unesco-world-heritage-day-2019-history-theme-and-significance/story-sfCRblKO1LqRP56a5OTUYM.html