विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट, 2018

प्रश्न-5 मार्च, 2019 को वैश्विक वायु गुणवत्ता सूचना मंच ‘आईक्यूएयर एयरविजुअल ‘द्वारा जारी’ विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट, 2018 के अनुसार, विश्व के 10 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से 7 किस देश के हैं?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 मार्च, 2019 को वैश्विक वायु गुणवत्ता, सूचना मंच ‘आईक्यूएयर एयरविजुअल’ (IQAir Airvisual) द्वारा ‘विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट, 2018’ (World Air Quality Report, 2018) जारी की गयी।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 20 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से 18 भारत, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में स्थित हैं।
  • जबकि विश्व के 10 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से 7 भारत में स्थित हैं।
  • यह सात शहर हैं-गुरूग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, भिवाड़ी, नोएडा, पटना तथा लखनऊ।
  • ये रैंकिंग इन शहरों के वायुमंडल में PM 2.5 कणों की मात्रा के मापन के आधार पर तैयार की गयी है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, गुरूग्राम (हरियाणा) वर्ष 2018 में विश्व में सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला शहर रहा।
  • यहां PM 2.5 की वार्षिक औसत सांद्रता 135.8 Mg/m3 दर्ज की गयी।
  • इस रैंकिंग में गुरूग्राम के बाद गाजियाबाद दूसरे स्थान पर तथा फैसलाबाद (पाकिस्तान) तीसरे स्थान पर है।
  • दिल्ली में वर्ष 2018 में PM2.5 की वार्षिक औसत सांद्रता 113.5 Hg/m3 दर्ज की गयी और यह विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में 11वें स्थान पर है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.airvisual.com/world-most-polluted-cities

https://www.iqair.com/international/blog/press-releases/IQAir-AirVisual-2018-World-Air-Quality-Report-Reveals-Worlds-Most-Polluted-Cities