विश्व वन्यजीव दिवस

प्रश्न-‘विश्व वन्यजीव दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 4 मार्च
(b) 5 मार्च
(c) 3 मार्च
(d) 1 मार्च
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ (World Wildlife Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘पानी के नीचे जीवन : लोगों और ग्रह के लिए’’ (Life below water : for people and planet)।
  • यह दिवस वैश्विक स्तर पर विलुप्त संकटापन्न वन्यजीवों तथा वनस्पतियों के संरक्षण की दिशा में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि 20 दिसंबर, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपनी 68वीं महासभा में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.un.org/en/events/wildlifeday/

http://www.un.org/en/events/wildlifeday/background.shtml