विश्व युवा एवं कैडेट शतरंज चैंपियनशिप-2015

World Youth & Cadets Chess Championships 2015

प्रश्न-विश्व युवा एवं कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2015 का आयोजन कहां किया गया?
(a) भारत
(b) ग्रीस (यूनान)
(c) चीन
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता की शीर्ष संस्था फिडे (FIDE) द्वारा विश्व युवा एवं कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 24 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2015 के मध्य पोर्टो कारास, हल्कीडिकी (ग्रीस) में सम्पन्न हुआ।
  • चैंपियनशिप के ओपन U18 वर्ग में ईरान के मसूद मोसादेघपौर ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
  • जबकि बालिका U18 वर्ग में भारत की एम. महालक्ष्मी ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता तथा वी. वर्शिनी ने रजत पदक जीता।
  • चैंपियनशिप में भारत ने 5 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीतकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wycc2015.org/
http://www.wycc2015.org/fide-world-youth-cadets-championship-2015-final-report/