विश्व में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला फुटबॉलर

L'Equipe name the 10 highest-paid footballers in 2019

प्रश्न-हाल ही में एक फ्रेंच अखबार एल इक्विप द्वारा जारी सूची के अनुसार विश्व में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला फुटबॉलर कौन है?
(a) लियोनल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) एंटोनी ग्रिजमैन
(d) नेमार जू.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में एक फ्रेंच अखबार एल इक्विप (L’ Equipe) द्वारा प्रकाशित सूची (World’s Highest Paid Players) के अनुसार अर्जेंटीना के लियोनल मेसी विश्व में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉलर बन गए हैं।
  • स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सीलोना के लिए खेलने वाले मेसी को प्रतिमाह 83 लाख यूरो (लगभग 67 करोड़ रुपये) प्रतिमाह मिलते हैं।
  • जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) को 47 लाख यूरो और फ्रांस के एंटनी ग्रिजमैन को 33 लाख यूरो प्रतिमाह प्राप्त होते हैं।
  • नेमार जूनियर चौथे (30.6 लाख यूरो) तथा लुईस सुआरेज (29 लाख यूरो) के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.givemesport.com/1451338-lequipe-name-the-10-highestpaid-footballers-in-2019-based-on-monthly-earnings

https://www.independent.co.uk/sport/football/european/lionel-messi-cristiano-ronaldo-neymar-top-10-best-paid-football-players-in-the-world-a8769271.html

https://www.goal.com/en-in/news/messi-crowned-as-highest-paid-footballer-ahead-of-ronaldo/itda4m5zzao21lzzd061hbtp8