विश्व मृदा दिवस

World Soil Day, December 5th
प्रश्न-‘विश्व मृदा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 1 दिसंबर
(b) 4 दिसंबर
(c) 30 नवंबर
(d) 5 दिसंबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 5 दिसंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मृदा दिवस’ (World Soil Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय (Theme) ‘‘मृदा क्षरण को रोकें, हमारा भविष्य बचाएं’’ (Stop Soil Erosion, Save Our Future)।
  • उद्देश्य-मृदा स्वास्थ्य तथा जीवन में मृदा के योगदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना।
  • 20 दिसंबर, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक संकल्प द्वारा 5 दिसंबर को प्रतिवर्ष इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.fao.org/world-soil-day/en/