विश्व मस्तिष्क ट्यूटर दिवस

प्रश्न-प्रतिवर्ष विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 6 जून
(b) 7 जून
(c) 8 जून
(d) 10 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2019 को संपूर्ण विश्व में विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस (World Brain Tummour Day) मनाया गया।
  • इस दिवस का उद्देश्य ब्रेन ट्यूमर के विषय में लोगों के बीच शिक्षा और जन जागरूकता का प्रसार करना है।
  • यह दिवस वर्ष 2000 से प्रतिवर्ष 8 जून को मनाया जा रहा है।
  • सबसे पहले यह दिवस जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा मनाया गया था।
  • यह एसोसिएशन ब्रेन ट्यूमर के विषय में लोगों के बीच जागरूकता का प्रसार करने वाला एक गैर-लाभकारी संगठन है।
  • विश्व भर में प्रतिदिन ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने वाले 500 से अधिक नए मामलों की जानकारी प्राप्त होती है।
  • अधिकांशतः ट्यूमर से पीड़ित होने वाले रोगियों की संख्या ट्यूमर की अपेक्षा में ब्रेन मेटास्टेटिस के कारण अधिक होती है।
  • भारत सरकार ने ब्रेन ट्यूमर की रोकथाम, स्क्रीनिंग और रोग का शीघ्र पता लगाने, निदान और अंतिम चरण में उपशामक देखभाल, उपचार प्रदान करने हेतु अनेक उद्देश्यों की पूर्ति के साथ राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत की है।
  • ब्रेन ट्यूमर से मस्तिष्क प्रभावित होता है।
  • मस्तिष्क में होने वाले कैंसर को सामान्यतः ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nhp.gov.in/world-brain-tumour-day2019_pg
https://indianexpress.com/article/lifestyle/health/world-brain-tumour-day-2019-symptoms-risk-factors-treatment-5770587/