विश्व मधुमेह दिवस

world diabetes day

प्रश्न-‘विश्व मधुमेह दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 नवंबर
(b) 18 नवंबर
(c) 14 नवंबर
(d) 10 नवंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 नवंबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ (World Diabetes Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 एवं 2019 के लिए इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘परिवार और मधुमेह’’ (The Family and Diabetes) है।
  • यह दिवस डॉ. फ्रेडरिक ग्रांट बैंटिंग के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है।




  • डॉ. फ्रेडरिक बैंटिंग ने चार्ल्स बेस्ट के साथ  लगभग 100 वर्ष पहले इंसुलिन की खोज की थी।
  • जिन्हें जॉन मैक्लोड के साथ चिकित्सा (Physiology) का नोबेल पुरस्कार दिया गया था।
  • यह दिवस इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (I.D.F.) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) द्वारा वर्ष 1991 में शुरू किया गया।




  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2007 में प्रतिवर्ष ‘14 नवंबर’ को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (I.D.F.) के अनुसार वर्तमान में लगभग 425 मिलियन से अधिक व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.worlddiabetesday.org/
https://www.idf.org/our-network/regions-members/europe/europe-news/92-world-diabetes-day-theme-2018-2019-announced-the-family-and-diabetes.html