विश्व ब्रेल दिवस

World Braille Day being celebrated today

प्रश्न-‘विश्व ब्रेल दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 1 जनवरी
(b) 2 जनवरी
(c) 4 जनवरी
(d) 6 जनवरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 जनवरी, 2020 को संपूर्ण विश्व में विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस ब्रेल लिपि के आविष्कारक सर लुईस ब्रेल (फ्रांस) के जन्मदिन की स्मृति में मनाया जाता है।
  • यह दिवस आंशिक या पूरी तरह दृश्यता खोए हुए व्यक्तियों के मानवाधिकारों के पूर्ण प्राप्ति में संचार के साधन के रूप में ब्रेल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • ब्रेल एक कूट भाषा है जिसमें वर्णों और संपूर्ण अक्षरों की प्रस्तुति के लिए सतह पर उभारों और अभिज्ञानों का इस्तेमाल किया जाता है।
  • विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर ही प्रधानमंत्री न घोषणा किया कि उनकी प्रसिद्ध पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ अब ब्रेल लिपि में भी उपलब्ध होगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/observances/braille-day
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=377113
https://www.republicworld.com/india-news/education/pm-modi-tweets-on-world-braille-day-announces-his-book-exam-warriors.html