विश्व बैंक के अध्यक्ष का इस्तीफा

प्रश्न-जनवरी, 2019 में किसने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया?
(a) क्रिस्टीन लिगार्डे
(b) जिम योंग किम
(c) मार्गरेट चान
(d) किम योंग जिम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में जिम योंग किम (Jim Young Kim) ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
  • उनका इस्तीफा 1 फरवरी, 2019 से प्रभावी होगा।
  • उनका पांच वर्षों का कार्यकाल वर्ष 2022 तक था।
  • इस बीच विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2019/01/07/world-bank-group-president-kim-to-step-down-february-1