विश्व बैंक अध्यक्ष के चुनाव हेतु अमेरिकी उम्मीदवार नामित

Nominated US candidate for the election of World Bank President

प्रश्न-फरवरी, 2019 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए किसे अमेरिकी उम्मीदवार के तौर पर नामित किए जाने की घोषणा की?
(a) इंदिरा नूई
(b) रे बाशबर्न
(c) डेविड मलपास
(d) डेविड रिचर्ड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2019 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अमेरिकी ट्रेजरी अधिकारी डेविड मलपास को अमेरिकी उम्मीदवार के तौर पर नामित किए जाने की घोषणा की।
  • नामांकन की रेस में अन्य संभावित उम्मीदवार पूर्व पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई, अमेरिकी ओवरसीज प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष रे वाशबर्न भी शामिल थे।
  • यदि विश्व बैंक के निदेशक समूह उनके पक्ष में मतदान करते हैं, तो वह विश्व बैंक के अध्यक्ष के तौर पर जिम योंग किम का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
  • विश्व बैंक के अध्यक्ष के चुनाव में ऋणदाता कार्यकारी बोर्ड के 189 सदस्य देश मतदान करेंगे।
  • अमेरिका विश्व बैंक का सबसे बड़ा शेयर धारक है, जिसके पास 16 प्रतिशत वोटिंग पॉवर है।
  • उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मलपास ने ट्रम्प के आर्थिक सलाहकार के तौर पर काम किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aljazeera.com/news/2019/02/trump-nominates-treasury-david-malpass-lead-world-bank-190206185902069.html