विश्व बालश्रम निषेध दिवस

प्रश्न-‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 जून
(b) 10 जून
(c) 8 जून
(d) 15 जून
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ (World Day Against Child Labour) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘बच्चों को खेतों में नहीं, बल्कि सपनों पर काम करना चाहिए’’ (Children Shouldn’t work in fields, but on dreams)।
  • बालश्रम लगभग सभी क्षेत्रों (Sectors) में होता है, फिर भी इनमें से प्रत्येक 10 में से 7 बच्चे कृषि में काम कर रहे हैं।
  • ज्ञातव्य है कि आईएलओ ने वैश्विक स्तर पर बालश्रम को समाप्त करने के लिए वर्ष 2002 में इस दिवस का शुभारंभ किया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.ilo.org/ipec/Campaignandadvocacy/wdacl/lang–en/index.htm
https://www.un.org/en/events/childlabourday/