विश्व पैरा तैराकी चैम्पियनशिप, 2019

World Para Swimming Championships 2019

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने विश्व पैरा तैराकी चैम्पियनशिप की मेजबानी किस देश से वापस ले ली?
(a) चीन
(b) मलेशिया
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) इंडोनेशिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 को अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने विश्व पैरा तैराकी चैम्पियनशिप की मेजबानी मलेशिया से वापस ले ली।
  • यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने मलेशिया द्वारा इस्राइली एथलीटों को खेल में भेदभाव एवं सुरक्षा प्रदान न करने के बाद लिया गया है।
  • 29 जुलाई, 2019-4 अगस्त, 2019 के मध्य अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराकी चैम्पियनशिप, 2019 कुचिंग, मलेशिया में आयोजित होने वाली थी।
  • यह चैम्पियनशिप टोक्यो में 2020 पैरालंपिक के लिए क्वालीफाइंग स्पर्धा है।
  • इस चैम्पियनशिप की मेजबानी हेतु अभी नए स्थल का चयन नहीं किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.paralympic.org/news/ipc-strip-malaysia-2019-world-para-swimming-championshipshttps://www.paralympic.org/news/ipc-strip-malaysia-2019-world-para-swimming-championships

https://www.insidethegames.biz/articles/1074728/ipc-strip-malaysia-of-2019-world-para-swimming-championships-over-israel-policy

https://www.nst.com.my/world/2019/01/455011/update-msia-stripped-2019-world-para-swimming-championships-over-israeli-ban