‘विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस’

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस/किन संगठन/संगठनों के सहयोग से विश्व भर में ‘विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है?
(a) डब्ल्यूएचओ (WHO)
(b) डब्ल्यूजीओ (WGO)
(c) डब्ल्यूजीओ और डब्ल्यूजीओएफ (WGO + WGOF)
(d) डब्ल्यूएचओ और डब्ल्यूजीओ (WHO + WGO)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 29 मई, 2019 को डब्ल्यूजीओ (WGO) और डब्ल्यूजीओएफ (WGOF) के सहयोग से ‘विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस’ विश्वभर में मनाया गया।
  • इसका उद्देश्य प्रत्येक वर्ष पाचन संबंधी रोग/विकार के विषय में जन जागरूकता बढ़ाना है।
  • दुनिया भर   के 110 डब्ल्यूजीओ सदस्य 50000 से अधिक समितियां, डब्ल्यूजीओ प्रशिक्षण केंद्र, क्षेत्रीय संगठन और अन्य डब्ल्यूजीओ के वैश्विक साझेदार इस कार्य में लगे हुए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 29 मई, 1958 में संपन्न वाशिंगटन (अमेरिका) में वर्ल्ड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की पहली विश्व कांग्रेस की बैठक में इस दिवस की घोषणा की गई।

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.worldgastroenterology.org/wgo-foundation/wdhd