विश्व पहला सीएनजी पोर्ट टर्मिनल

प्रश्न-10 नवंबर, 2019 को गुजरात सरकार ने राज्य में विश्व के पहले सीएनजी पोर्ट टर्मिनल के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की। इस टर्मिनल के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह सीएनजी पोर्ट टर्मिनल भुवनगर में स्थापित किया जाएगा।
(b) इस सीएनजी पोर्ट टर्मिनल का निर्माण संयुक्त रूप से यू.के. आधारित फोरसाईट ग्रुप और मुंबई स्थित पदमनाभ मफतलाल ग्रुप द्वारा किया जाएगा।
(c) भावनगर बंदरगाह पर इस टर्मिनल को स्थापित करने के लिए 1900 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
(d) प्रस्तावित सीएनजी पोर्ट टर्मिनल की वार्षिक क्षमता 5 मिलियन मैट्रिक टन होगी।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2019 को गुजरात सरकार ने भावनगर गुजरात में विश्व के पहले सीएनजी पोर्ट टर्मिनल के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • इस सीएनजी पोर्ट टर्मिनल का निर्माण संयुक्त रूप से यू.के. आधारित फोरसाईट ग्रुप (Foresight Group) और मुंबई स्थित पद्मनाभ मफतलाल ग्रुप द्वारा किया जाएगा।
  • यह संयुक्त उद्यम भावनगर बंदरगाह पर इस टर्मिनल को स्थापित करने के लिए 1900 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में गुजरात इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड ने भी इस सीएनजी पोर्ट टर्मिनल के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • इस परियोजना पर पहले चरण में 1300 करोड़ और दूसरे चरण में 600 करोड़ रुपये की राशि का निवेश किया जाएगा।
  • यह नई सुविधा मौजूदा बंदरगाह के उत्तरी साइड में विकसित की जाएगी।
  • भविष्य में रोरो टर्मिनल, लिक्विड टर्मिनल और कंटेनर टर्मिनल भी विकसित किए जाएंगे।
  • प्रस्तावित सीएनजी पोर्ट टर्मिनल की वार्षिक क्षमता 6 मिलियन मैट्रिक टन होगी, जिससे इस पोर्ट की कुल हैंडलिंग क्षमता बढ़कर 9 मिलियन मैट्रिक टन हो जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि इस सीएनजी पोर्ट टर्मिनल के निर्माण के लिए वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन, 2019 के दौरान गुजरात मैरीटाइम बोर्ड और लंदन स्थित फोरसाईट ग्रुप के बीच एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=374401