विश्व पर्यावास दिवस

World Habitat Day
प्रश्न-वर्ष 2019 में ‘विश्व पर्यावास दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 4 अक्टूबर
(b) 3 अक्टूबर
(c) 7 अक्टूबर
(d) 5 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 अक्टूबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पर्यावास दिवस’(World Habitat Day) मनाया गया।
  • यह दिवस प्रति वर्ष अक्टूबर माह के प्रथम सोमवार को मनाया जाता है।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-“Frontier Technologies as an innovative tool to transform waste to wealth”।
  • ‘विश्व पर्यावास दिवस’ प्रथम बार वर्ष, 1986 में मनाया गया था, जिसका थीम ‘‘आश्रय मेरा अधिकार है’’ (Shelter is my right) था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/events/habitatday/

https://www.un.org/en/events/habitatday/background.shtml