विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस

World Telecommunication and Information Society Day
प्रश्न-‘विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 18 मई
(b) 16 मई
(c) 17 मई
(d) 14 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 17 मई, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस’  (World Tele communication and Information Society Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘मानकीकरण की खाई को पाटना’’ (Bridging the Standardization Gap) था।
  • उद्देश्य-सूचना और दूरसंचार प्रौद्योगिकी के लाभ के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सूचना और दूरसंचार प्रौद्योगिकी सुलभ कराना।
  • 17 मई, 2019 को इस वर्ष का 50वीं वर्षगांठ मनाई गई तथा जिसे 1969 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।
  • ज्ञातव्य है कि ITU संयुक्त राष्ट्र संघ की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के लिए एक विशिष्ट एजेंसी है।
  • यह अंतरराष्ट्रीय रेडियो और दूरसंचार को विनियमित और मानकीकृत करती है।
  • इसकी स्थापना 17 मई, 1865 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/events/telecommunicationday/

https://www.timeanddate.com/holidays/un/world-information-society-day