‘विश्व दिवस’ समारोह

World Day
प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा प्रतिवर्ष ‘विश्व दिवस’ समारोह मनाया जाता है।
(a) 26 अप्रैल को
(b) 27 अप्रैल को
(c) 28 अप्रैल को
(d) 29 अप्रैल को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 28 अप्रैल, 2019 को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की अभिप्रेरणा से संपूर्ण विश्व में ‘विश्व दिवस’ समारोह मनाया गया।
  • कार्य के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए ‘विश्व दिवस’ स्वस्थ और सभ्य कार्य को बढ़ावा देने के लिए एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय अभियान है।
  • वर्ष 2003 से अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा ‘विश्व दिवस’ को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
  • इस दिवस के माध्यम से एक सुरक्षित और स्वस्थ्य कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार, नियोक्ता और श्रमिक सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.ilo.org/safework/events/safeday/WCMS_316480/lang–en/index.htm

https://www.un.org/en/events/safeworkday/