विश्व जैव ईंधन दिवस

प्रश्न-वैश्विक पर्यावरण के संरक्षण के लिए विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 10 अगस्त
(b) 11 अगस्त
(c) 12 अगस्त
(d) 13 अगस्त
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • विश्व में जैविक ईंधन को प्रोत्साहन देने के लिए 10 अगस्त, 2019 को विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया गया।
  • इस वर्ष इस दिवस की थीम थी ‘‘प्रोडक्शन ऑफ बायोडीजल फ्रॉम यूज्ड कूकिंग ऑयल’’।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पारंपरिक जीवाश्म ईधनों के विकल्प के रूप में गैर जीवाश्म ईंधनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • इसके अतिरिक्त जैव ईंधन के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयत्नों पर प्रकाश डालना इस दिवस का प्रमुख कार्य है।
  • गौरतलब है कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बायो ईंधन के प्रयोग को लेकर सरकार गंभीर है।
  • ध्यातव्य है कि जैव ईंधन के आयात निर्भरता में कमी, स्वच्छ पर्यावरण, किसानों को अतिरिक्त आय और रोजगार सृजन के लिए जैव ईंधन पर निर्भरता बढ़ाने के लिए सरकार प्रयत्नशील है।

संबंधित लिंक भी देखें
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192535
http://www.newsonair.com/News?title=World-Biofuel-Day-being-observed-today&id=369895