विश्व चैंपियन बनने वाली प्रथम ब्रिटिश महिला एथलीट

Dina Asher-Smith wins 200m gold at World Athletics Championships
प्रश्न-2 अक्टूबर, 2019 को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व चैंपियन बनने वाली प्रथम ब्रिटिश महिला एथलीट बनीं?
(a) क्रिस्टियाना लेगार्डे
(b) डिना एशेर स्मिथ
(c) एंजेलीना क्रिस्टोफर
(d) एलिसा पास्कल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 2 अक्टूबर, 2019 को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (दोहा, कतर) में ब्रिटेन की डिना एशेर स्मिथ ने इतिहास रचते हुए 200 मीटर (21.88 सेकंड) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • इसी के साथ वह विश्व चैंपियन बनने वाली ब्रिटेन की पहली महिला एथलीट बन गईं।
  • यह एशेर का दूसरा पदक है, इससे पूर्व उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
  • एशेर तीन एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में 4 पदक जीत चुकी हैं।
  • यूरोपीय चैंपियनशिप में भी एशेर के नाम 4 स्वर्ण सहित पांच पदक दर्ज हैं।
  • वर्ष 2016 रियो ओलंपिक में एशेर ने 4 × 400 मीटर में कांस्य पदक जीता था।
  • विश्व चैंपियनशिप की 200 मीटर स्पर्धा का रजत पदक अमेरिका की ब्रिटनी ब्राउन (22.22 सेकंड) तथा कांस्य पदक स्विट्जरलैंड की मुजिंगा कांबुंडजी ने जीता।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/sport/athletics/49914205

https://www.telegraph.co.uk/athletics/2019/10/02/dina-asher-smith-goes-200m-gold-world-athletics-championships/

https://www.mirror.co.uk/sport/other-sports/athletics/dina-asher-smith-becomes-first-20389869