विश्व खाद्य दिवस

world food day 2019
प्रश्न-‘विश्व खाद्य दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 10 अक्टूबर
(b) 18 अक्टूबर
(c) 13 अक्टूबर
(d) 16 अक्टूबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16 अक्टूबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व खाद्य दिवस’ (World Food Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-Our Actions are our Future: Healthy diets for a # Zero Hunger World” है।
  • यह दिवस विश्व भर में भुखमरी को समाप्त करने हेतु जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, वर्तमान में लगभग 820 मिलियन लोग भूख से पीड़ित हैं।
  • इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ‘फूड सेफ्टी मित्र’ स्कीम एवं ‘Eat Right Jacket and Eat Right Jhola’  को लान्च किया।
  • फूड सेफ्टी मित्र एफएसएसएआई (FSSAI) द्वारा प्रमाणित एक व्यक्तिगत पेशेवर है, जो FSSAI अधिनियम, नियमों और विनियमों से संबंधित तीन अवतारों-डिजिटल मित्र, ट्रेनर मित्र और स्वच्छता मित्र से संबंधित अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के आधार पर सहायता करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.fao.org/world-food-day/theme/en/

https://www.awarenessdays.com/awareness-days-calendar/world-food-day-2019/

https://www.downtoearth.org.in/news/food/world-food-day-2019-fao-calls-for-healthy-diets-to-build-zero-hunger-world-67260

http://www.newsonair.com/News?title=Govt-launches-Food-Safety-Mitra-Scheme&id=373025