विश्व क्षय रोग दिवस

प्रश्न-‘विश्व क्षय रोग दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a)  23 मार्च
(b) 21 मार्च
(c)  25 मार्च
(d) 24 मार्च
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 मार्च, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व क्षय रोग दिवस’ (World Tuberculosis Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘आवश्यकता हैः टीबी मुक्त विश्व के लिए अधिनायकों की’ (Wanted: Leaders for a TB-Free world) है।
  • यह दिवस क्षय रोग से संबंधित समस्याओं और समाधान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए और विश्वभर में इसके नियंत्रण के प्रयासों का समर्थन करने के लिए मनाया जाता है।
  • भारत सरकार ने नई स्वास्थ्य नीति, 2017 में वर्ष 2025 तक क्षय रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।
  • ज्ञातव्य है कि यह दिवस 1882 ई. में क्षय रोग के बेसिलस की खोज करने वाले डॉ. रॉबर्ट कोच के जन्म दिवस पर ‘24 मार्च’ को मनाया जाता है।
  • क्षय रोग ‘माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस’ की वजह से होने वाली एक संक्रामक बीमारी है जो संक्रमित लोगों के खांसने, छीकने या थूकने से फैलता है।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/campaigns/tb-day/2018/event/en/