विश्व कैंसर दिवस

Campaign theme (I am and I will) World Cancer Day

प्रश्न-‘विश्व कैंसर दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 3 फरवरी
(b) 8 फरवरी
(c) 4 फरवरी
(d) 5 फरवरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व कैंसर दिवस’ (World Cancer Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘आई एम एंड आई विल’ (I Am and I Will) था।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना और रोग के बारे में जल्दी पता लगाने की जरूरत तथा कैंसर के उपचार पर ध्यान केंद्रित करना है।
  • यह दिवस विश्व कैंसर घोषणा (World Cancer Declaration) के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) द्वारा स्थापित किया गया था।
  • यूआईसीसी की स्थापना वर्ष 1993 में हुई थी। इसका मुख्यालय जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में है।
  • यह संपूर्ण विश्व में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने और चिकित्सा अनुसंधान में सहायता एवं मरीजों के हितों का ख्याल रखने वाला एक सदस्यता आधारित संगठन है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldcancerday.org/about/2019-2021-world-cancer-day-campaign

https://www.cancer.org/latest-news/world-cancer-day-2019.html