विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस

International Day of the World's Indigenous Peoples
प्रश्न-‘विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 अगस्त
(b) 8 अगस्त
(c) 9 अगस्त
(d) 10 अगस्त
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9 अगस्त, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day of the World’s Indigenous Peoples) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘देशी भाषाएं’’ (Indigenous Languages) है।
  • उल्लेखनीय है कि 13 सितंबर, 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्थानीय लोगों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र (UN Declaration on the Rights of Indigenous Peoples) को अपनाया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/development/desa/indigenouspeoples/international-day-of-the-worlds-indigenous-peoples/international-day-2019.html