विश्व के प्रथम विद्युत उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

प्रश्न- हाल ही में स्पेस-एक्स के किस रॉकेट की सहायता से विश्व के प्रथम विद्युत उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया है?
(a) ट्रोजन-1
(b) बोईंग-7
(c) फाल्कन-9
(d) सेरेस-2
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2015 को 10:50 मिनट पर (पूर्वी मानक समय के अनुसार) स्पेस-एक्स के फाल्कन 9 रॉकेट (Spacex’s Falcon A Rocket) की सहायता से प्रथम विद्युत उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया गया।
  • यह प्रक्षेपण केप केनवरल एयर फोर्स स्टेशन स्थित स्पेस एक्स के लांच कॉम्प्लेक्स 40 से किया गया।
  • केप केनवरल एयर फोर्स स्टेशन संयुक्त राज्य के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र फ्लोरिडा में स्थित है।
  • इसके अंतर्गत दो विद्युत उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया जिसमें यूटेलसैट 115 वेस्ट-बी (EUTELSAT 115 West-B) तथा एशिया ब्रॉडकास्ट सेटेलाइट-3 ए (Asia Broadcast Sateelite- (3-A) शामिल हैं।
  • लांच के 30 मिनट के पश्चात एबीएस-3 ए (ABS-3A) सेटेलाइट अंतरिक्ष की सुपर सिंक्रोनोस कक्षा (Supersynchronous Orbit) में स्थापित हो गया।
  • इसके ठीक 5 मिनट के अंतराल के पश्चात यूटेलसैट (Eutelsat) 115 वेस्ट-बी सेटेलाइट भी अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित हो गया।
  • इसके पश्चात यह उपग्रह भू-समकालिक (Geosynchronous) कक्षाओं तक पहुंचने के लिए अपने थ्रस्टर्स (Thrusters) भेजेंगे।
  • एबीएस- 3 A को 3अंश पश्चिम में स्थापित किया जाएगा, जो कि अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका तथा मध्य पूर्व को जोड़ेगा।
  • इसी शृंखला में यूटेलसैट 115 वेस्ट बी को 114.9अंश पश्चिम में स्थापित किया जाना है जोकि दक्षिण अमेरिका, अलास्का तथा कनाडा को जोड़ेगा।
  • इन विद्युत वाणिज्यिक उपग्रहों का निर्माण बोइंग (Boeing) द्वारा किया गया है।
  • यह उपग्रह विश्व के ऐसे प्रथम उपग्रह हैं जो कि तरल प्रणोदक (Eiquid Propellart) का उपयोग न करते हुए हल्की तथा अधिक कुशल विद्युत प्रणोदन प्रणाली (Electric Propulsion System) के माध्यम से अंतरिक्ष की कक्षा तक पहुंचेंगे।
  • यूटेलसैट सेटेलाइट अपने 35- सदस्यीय वाणिज्यिक नेटवर्क का हिस्सा है।
  • यूटेलसैट सेटेलाइट के माध्यम से मोबाइल, इंटरनेट, वीडियो तथा अन्य संचार सेवाएं अमेरिका को प्रदान की जाएंगी।
  • फाल्कन 9 द्वि-चरण (Two-Stage) रॉकेट है, जिसका निर्माण स्पेस एक्स द्वारा किया गया है।
    यह अपने प्रकार का पहला ऐसा रॉकेट है जो कि पूर्ण रूप से 21वीं सदी में विकसित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://news.eutelsat.com/pressreleases/eutelsat-115-west-b-launched-successfully-into-space-1123649
http://boeing.mediaroom.com/2015-03-02-Boeing-First-All-Electric-Propulsion-Satellites-Send-First-On-Orbit-Signals
http://spacedigest.net/en/articles/successful-launch-of-falcon-9-with-abs-3a-and-eutelsat-115-west-b-satellites
http://www.broadbandtvnews.com/2015/03/02/successful-launch-for-eutelsat-115-west-b/
http://spaceflightnow.com/2015/03/01/boeings-first-two-all-electric-satellites-ready-for-launch/