विश्व कुष्ठ दिवस

World Leprosy Day

प्रश्न-‘विश्व कुष्ठ दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) जनवरी माह के प्रथम रविवार को
(b) जनवरी माह के अंतिम रविवार को
(c) जनवरी माह के प्रथम शुक्रवार को
(d) जनवरी माह के अंतिम शुक्रवार को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जनवरी, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व कुष्ठ दिवस’ (World Leprosy Day) मनाया गया।
  • इस वर्ष हेतु इसकी थीम ‘लड़के एवं लड़कियों के लिए शून्य विकलांगता’ (Zero Disability in Boys and Girls) निर्धारित की गई।
  • गौरतलब है कि यह दिवस प्रतिवर्ष जनवरी माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सहायता तथा इस रोग से पीड़ित लोगों की देखभाल करने वाले व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
  • ज्ञातव्य है कि कुष्ठ रोग माइकोबैक्टीरियम लेप्री के कारण होने वाला एक क्रोनिक संक्रामक रोग है।
  • जिसके परिणामस्वरूप त्वचा पर गंभीर कुरूप घाव हो जाते हैं तथा हाथों और पैरों की तंत्रिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
  • इस रोग को हैन्सेन का रोग (इस रोग के बैक्टीरिया की खोज करने वाले चिकित्सक डॉ. आर्मोर हैन्सेन के नाम पर रखा गया है) के रूप में भी जाना जाता है।
  • डब्ल्यूएचओ की सिफारिश के अनुसार, कुष्ठ रोग का प्रभावी उपचार मल्टीड्रग थेरेपी (MDT) द्वारा किया जा सकता है।

संबंधित लिंक
https://www.lepra.org.uk/world-leprosy-day
https://www.dailytrust.com.ng/world-leprosy-day-bauchi-achieves-leprosy-elimination-threshold-in-2017.html