विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, 2019

प्रश्न-22 सितंबर, 2019 को संपन्न विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता भारतीय पहलवान कौन है?
(a) बजरंग पूनिया
(b) राहुल अवारे
(c) रवि कुमार दहिया
(d) दीपक पूनिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14-22 सितंबर, 2019 के मध्य विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, 2019 कजाख्स्तान के नूर-सुल्तान (Nur-Sultan) में संपन्न हुई।
  • चैंपियनशिप में रूस ने 9 स्वर्ण, 5 रजत एवं 5 कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • मेजबान कजाख्स्तान 3 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक प्राप्त कर 14वें स्थान पर रहा।
  • भारत ने चैंपियनशिप में 1 रजत एवं 4 कांस्य सहित कुल 5 पदक प्राप्त कर 17वें स्थान पर रहा।
  • यह विश्व चैंपियनशिप में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • भारत चैंपियनशिप की पुरुष ग्रीकोरोमन स्पर्धा में एक भी पदक जीतने में असफल रहा।
  • भारतीय पदक विजेता पहलवान-
  • रजत पदक
  1. दीपक पूनिया (86 किग्रा. भार वर्ग)
  • कांस्य पदक
  1. रवि कुमार दहिया (57 किग्रा. भार वर्ग)
  2. राहुल अवारे (61 किग्रा. भार वर्ग)
  3. बजरंग पूनिया (65 किग्रा. भार वर्ग)
  4. विनेश फोगाट (53 किग्रा. भार वर्ग)
  • दीपक पूनिया चोट के कारण 86 किग्रा. भार वर्ग के फाइनल में नहीं उतर सके।
  • इस भार वर्ग का स्वर्ण पदक ईरान के हासन याजदानी ने जीता।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://unitedworldwrestling.org/event/world-championships-36?tab=results