विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर

प्रश्न-विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर कौन हैं?
(a) सुशील कुमार
(b) बजरंग पूनिया
(c) नरसिंह यादव
(d) अमित कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर, 2018 को हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय रेसलर (पहलवान) बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्री स्टाइल स्पर्धा में 65 किग्रा. भार वर्ग में रजत पदक जीता।
  • इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापान के रेसलर ताकुतो ओतोगुरो ने पूनिया को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
  • बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर हैं।
  • इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2013 में फ्री स्टाइल स्पर्धा के 60 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था।
  • पूनिया विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में स्थान पाने वाले भारत के चौथे रेसलर हैं।
  • बजरंग पूनिया ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में संपन्न 21वें राष्ट्रमंडल खेल और इंडोनेशिया के जकार्ता में संपन्न 18वें एशियाई खेलों में स्पर्ण पदक जीता था।
  • विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र रेसलर सुशील कुमार हैं जिन्होंने वर्ष 2010 में मास्को में 66 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.espn.in/wrestling/story/_/id/25053872/bajrang-punia-first-indian-wrestler-multiple-world-championships-medals-budapest-silver