विश्व की सबसे लम्बी नमक की गुफा की खोज

'World's longest saalt cave

प्रश्न-हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं द्वारा विश्व की सबसे लम्बी नमक की गुफा की खोज की गई है?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) ब्राजील
(d) इजराइल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में इजराइल में शोधकर्ताओं द्वारा विश्व की सबसे लंबी नमक की गुफा की खोज की गई है।
  • येरुसलम के हिब्रू विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार (28 मार्च, 2019) यह गुफा इजराइल के माउंट सोडोम (Mount Sodom) से होकर गुजरती है।
  • मृत सागर (Dead Sea) के दक्षिण-पश्चिम हिस्से तक फैली नमक की गुफा को माल्हम (Malham) नाम दिया गया है।
  • इस गुफा की लंबाई 10 किलोमीटर से भी अधिक है। इसकी दीवारों से खारा पानी रिसता है तथा छत से निकले नमकीन पानी के कारण गुफा में यत्र-तत्र नमक के चमकीले ठोस स्तंभ नजर आते हैं।
  • ध्यातव्य है कि इससे पहले ईरान में विश्व की सबसे लंबी नमक की गुफा होने का रिकॉर्ड था।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://nypost.com/2019/03/28/worlds-longest-salt-cave-discovered-in-israel/
https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/israelis-unveil-worlds-longest-salt-cave/worlds-longest-salt-cave/slideshow/68610060.cms
https://www.bbc.com/news/world-middle-east-47731943