विश्व की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माता

प्रश्न-मार्च, 2019 में कहां स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री विश्व की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माता बनीं?
(a) कपूरथला
(b) पेरंबूर
(c) चेन्नई
(d) रायबरेली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में चेन्नई (तमिलनाडु), स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) विश्व की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माता बनीं।
  • भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने फरवरी, 2019 में 301 कोचों का निर्माण किया।
  • जबकि चीनी रेल कोच निर्माताओं द्वारा एक वर्ष में लगभग 2600 कोच का उत्पादन होता है।
  • इस आधार पर भारतीय रेलवे ने ICF चेन्नई को विश्व की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माता होने का दावा किया।
  • ICF चेन्नई ने ही देश की सबसे तेज ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के कोचों का निर्माण किया था।
  • ICF चेन्नई में पिछले वर्ष के 2,085 कोचों के मुकाबले इस वर्ष (अप्रैल-फरवरी) में 2,919 कोचों का उत्पादन हुआ जो 40 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/india-beats-china-indian-railways-icf-becomes-largest-rail-coaches-maker-in-the-world-a-big-achievement/1507088/